बारां 21 फरवरी| जलवाडा कस्बे में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत नवनिर्मित टंकी एवं स्वच्छ जलाशय तथा पंप हाउस का लोकार्पण जिला प्रमुख से करवाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सांसद दुष्यंत सिंह ने जिला कलेक्टर से शिकायत की है| इस पर जिला कलेक्टर ने पीएचईडी के एक्सईएन से 3 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है|
भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि सांसद दुष्यंत सिंह ने अधिकारियों को प्रशासनिक बैठक में स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया हुआ है कि केंद्र सरकार की योजनाओं की राशि से निर्मित सभी विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास क्षेत्रीय सांसद या केंद्रीय मंत्रियों द्वारा ही करवाया जाए | लेकिन जलवाडा में रविवार को जिला प्रमुख द्वारा केंद्र सरकारकी जल जीवन मिशन योजना के तहत किए गए लोकार्पण का मामला सामने आने पर सांसद दुष्यंत सिंह ने जिला कलेक्टर के समक्ष कड़ी नाराजगी जताई है|
भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा पीएचइडी के एक्सईएन को दिए गए कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया गया है कि जब सांसद दुष्यंत सिंह ने प्रशासनिक बैठकों के दौरान केंद्र सरकार की राशि से निर्मित विकासकार्यो एवं योजनाओं का उद्घाटन तथा लोकार्पण के लिए स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हुए हैं , तब क्यों उनके आदेशों की अवहेलना की गई| जिला कलेक्टर ने पत्र में एक्सईएन को स्पष्ट करते हुए लिखा है कि उनके खिलाफ इस अवहेलना के चलते अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जा सकती है| इस संदर्भ में पीएचईडी एक्सईएन से 3 दिन में जवाब मांगा गया है|