छबड़ा कार्यालय ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी पंचायत समिति छाबड़ा ने आज ली राशन डीलरों की बैठक
अध्यक्षता जतिन जी दिनकर तहसीलदार ने की वन नेशन वन राशन कार्ड को लेकर करवाए जा रहे जन आधार सीडिंग हुए जन आधार नामांकन कार्य के लिए तहसीलदार जतिन दिनकर शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी राशन डीलरों की बैठक ली बैठक में छबड़ा क्षेत्र में नामांकित कुल 6987 में से 2321 सदस्यों का नामांकन होने के कारण लोगों को 25 फरवरी तक सदस्यों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने के निर्देश दिए बैठक में वर्ष 2020 ,21 के बजट घोषणा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जनआधार कार्ड के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने के बारे में बताया तथा जनाधार में शत-प्रतिशत नामांकन कराने के निर्देश दिए बैठक में सहायक सांख्यिकी अधिकारी विजेंद्र सिंह ने एनएफएसए राशन कार्ड धारी परिवारों के शेष रहे अनामांकित सदस्यों की सूची उपलब्ध कराकर नामांकन कराने के कारगर उपाय बताएं बैठक में सभी राशन डीलर ग्रामीण व शहर छबड़ा के उपस्थित थे