छबड़ा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 57 वॉ प्रान्त अधिवेशन प्रतापगढ़ में 20 एवं 21 मार्च को सम्पन्न हुआ।।
प्रान्त अधिवेशन में प्रान्त अध्यक्ष द्वारा सत्र 2021-22 की नवीन कार्यकारिणी की घोसणा की गई जिसमें छबड़ा निवासी जितेंद्र लोधा को प्रान्त कार्यालय मंत्री बनाया गया।।
छबड़ा निवासी जितेंद्र लोधा वर्तमान में जिला संयोजक थे लोधा के प्रांत कार्यालय मंत्री बनने कार्यकर्ताओं पर छबड़ा के सभी कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।।