छबड़ा 19 मार्च 2022
आज श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज छबड़ा का होली मिलन समारोह बाहरी दरवाजा स्थित संध्यादास जी की बावड़ी पर समाज के भंवरलाल गौड़,घटूरचन्द गौड़ के संरक्षण एवं समाज के अध्यक्ष ताराचंद गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
समारोह से पूर्व बैठक में कोषाध्यक्ष अशोक गौड़ ने वर्ष पर्यंत आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया तत्पश्चात बैठक में समाजोत्थान के अनैक निर्णय लिए गए।
इस दौरान नाथूलाल गौड़, दिनेश गौड़, जगदीश गौड़, राजेन्द्र गौड़,सतीश गौड़,विजय गौड़,नन्दकिशोर पेंटर,कुलदीप गौड़,नन्दलाल गौड़,छीतरलाल गौड़, कैलाश गौड़,जगदीश परोलिया, सुरेश गौड़,प्रेम गौड़,राजाराम गौड़,प्रदीप गौड़,प्रेमनारायण, सुरेश,लक्ष्मीनारायण,राजेन्द्र बालापुरा, अशोक परोलिया ,नरेश आदि समाज बन्धु उपस्थित रहे।