12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के नौनिहालों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू
जिला कलक्टर डॉ. नरेंद्र गुप्ता ने किया शुभारंभ
श्रीराम स्टेडियम स्थित बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में लगाया गया टीकाकरण सत्र
बारां, 16 मार्च। प्रदेश में बुधवार से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू किया गया। बारां में 12 वर्ष से 14 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की जिला स्तरीय शुरुआत श्रीराम स्टेडियम स्थित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में टीकाकरण सत्र आयोजित कर की गई।
12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण अभियान की जिला स्तरीय शुरुआत जिला कलक्टर नरेंद्र गुप्ता ने की। यहां अपने अभिभावक और स्कूल अध्यापक के साथ वैक्सीनेशन करवाने पहुंचे बच्चों से जिला कलक्टर ने बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
इस मौके पर जिला कलक्टर नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि कोविड महामारी की रोकथाम व बचाव के लिए वैक्सीनेशन अत्यंत जरूरी है। अलग-अलग चरणों में निर्धारित आयु वर्ग के कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। अब 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया है, इसे भी निर्धारित माइक्रो प्लानिंग के मुताबिक सफल किया जाए। सीएमएचओ डॉ सम्पत राज नागर ने कहा कि वैक्सीन के जरिए ही हम कोरोना जैसी महामारी को मात दे सकते हैं, इसलिए सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक निर्धारित आयु वर्ग में हर व्यक्ति व बच्चे कोविड टीकाकरण जरूर करवाएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संपत राज नागर ने बताया कि 2010 तक जन्मे 12 से 14 वर्ष के सभी बच्चे निर्धारित स्थलों पर वैक्सीन लगवा सकते हैं। अभिभावक ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करवाकर बच्चों को वैक्सीन लगवा सकते हैं। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगदीश कुशवाह ने बताया कि 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को कार्बिवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही है। प्रथम एवं द्वितीय डोज के मध्य 28 दिन के अन्तराल रखा जायेगा।
वहीं 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को भी 16 मार्च से कोविड वैक्सीन (कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन) की प्रिकॉशन डोज प्रदान की जानी है। कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज लगने के 9 माह के बाद ही प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी। इस दौरान डॉ नरेश नागर, जिला आईईसी समन्वयक नीतू शर्मा सहित टीकाकरण स्टॉफ शामिल हुआ।