बारां के छबड़ा में नागेश्वर पहाड़ी के मंदिर पर अतिक्रमण मामले को लेकर जिला कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता और बारां एसपी रामकल्याण मीना ने छबड़ा पहुंचकर उपखण्ड़ कार्यालय पर बैठक ली राजस्थान के बारां के छबड़ा में नागेश्वर पहाड़ी के मंदिर पर अतिक्रमण मामले को लेकर जिला कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता और बारां एसपी रामकल्याण मीना ने छबड़ा पहुंचकर उपखण्ड़ कार्यालय पर बैठक ली, जिसमें दोनों समुदाय के जन प्रतिनधि मौजूद रहे. बैठक में कस्बे में शांति सौहार्द बनाए रखने के लिए जिले के अधिकारियों ने बैठक ली और पहाड़ी पर भरने वाले बुगली शाह बाबा के उर्स का आयोजन निरस्त करने के निर्देश दिए गए. वहीं पहाडी के पास अवैध रूप से अतिक्रमण कराने में सहयोग करने पर नगर पालिका के आयुक्त और अन्य के खिलाफ कार्रवाई को लेकर छबडा तहसीलदार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई हैं असामाजिक तत्वों की इन हरकतों से परेशान रहवासी पहुंचे कलेक्टर के पास, बताया दर्द जिला कलेक्टर ने बताया कि कस्बे के नागेश्वर पहाड़ी पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर नागेश्वर समिति के सदस्यों के द्वारा बारां पहुंचकर अवगत कराया गया था कि जिला कलेक्टर और एसपी ने पहाड़ी क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण न करने और अतिक्रमियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही और पहाड़ी पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न करने को लेकर पालिका प्रसाशन और वन विभाग को निर्देश दिए. जिला कलेक्टर और एसपी ने पहाड़ी क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया हैं.
छबड़ा में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ सर्राफा दुकान चोरी का पूरा मामला
छबडा तहसीलदार जतिन दिनकर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि नागेश्वर पहाड़ी के समीप बुगली शाह बाबा की मजार का मौका राजस्व प्रशासन, पुलिस प्रशासन, वन विभाग और नगरपालिका प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा देखा गया. बुगली शाह बाबा की मजार खसरा नम्बर 741 रकबा 141.11 बीघा किस्म में मुपहाड़ पर स्थित है. मौके पर दरगाह कमेटी के सदस्य और अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा पहाड को खोदकर अवैध खनन, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण और सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है. अवैध खननकर्ताओं और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों और सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की गई और कार्रवाई कर अवगत कराने के निर्देश दिए है जिसमें नगर पालिका आयुक्त की मिली भगत से अतिक्रमण कराने में सहयोग की बात भी सामने आई हैं. निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी, बारां डीएफओ, छबड़ा तहसीलदार जतिन दिनकर, उपखण्ड अधिकारी मनीषा तिवारी, डीएसपी पूजा नागर, सीआई नेकी राम मौजूद रहे.