ग्राम कोटड़ा में सहरिया समुदाय से जनसुनवाई में किया संवाद
बारां, 11 मार्च। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने उपखंड शाहबाद की ग्राम पंचायत बीलखेड़ा डांग के ग्राम कोटड़ा का दौरा करते हुए सहरिया समुदाय से संवाद किया और जनसुनवाई के माध्यम से विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया।
एसडीएम शाहबाद राहुल कुमार मल्होत्रा ने बताया कि जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्राम कोटड़ा के दौरे के तहत सहरिया समुदाय से जनसुनवाई के माध्यम से संवाद किया और उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि जनजाति क्षेत्र में राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का समुचित लाभ पात्र वर्ग को पहुंचाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए जिससे समुदाय को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। इस अवसर पर सरपंच बीलखेड़ा डांग, तहसीलदार, पुलिस उपाधीक्षक, बीसीएमओ आरिफ शेख एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।