चौमूँ। सुभाष सर्किल स्थित भाजपा कार्यालय पर आज उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए विधायक रामलाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा। विधायक रामलाल शर्मा ने विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान राशन डीलरों की उचित मांगों की ओर ध्यान दिलाने के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव 131 के माध्यम से सरकार से जवाब मांगा। विधायक रामलाल शर्मा ने मांग की कि सरकार जल्द से जल्द राशन डीलरों की समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने बताया कि राशन डीलर राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने का कार्य करते हैं और वर्तमान में सभी राशन डीलर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा राजस्थान सरकार राशन डीलरों के सामने उनकी समस्याओं को और ज्यादा बढ़ाने बजाय सरकार तत्काल इनकी समस्याओं का समाधान कर इन्हें राहत प्रदान करने का काम करें। ज्ञापन देने वालों में श्याम सुंदर, गजानंद, प्रेम प्रकाश, राकेश शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, सुनील गोरा, राकेश शर्मा, रामस्वरूप, रामअवतार यादव, ओम प्रकाश जोशी, हरिमोहन शर्मा, ऋषि कुमार, विनोद कुमार, किशोर कुमार, सुभाष कुमार शर्मा, पवन कुमार शर्मा, मदनलाल, संजीव कुमार, हनुमान यादव सहित अन्य राशन डीलर उपस्थित रहे