बारां में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह जी डोटासरा के साथ डिजिटल कांग्रेस सदस्यता अभियान की 2 दिवसीय कार्यसाला के बाद साथ में लंच करते हुए अवगत कराया की छबड़ा छीपाबड़ौद में कही गरीब परिवार के लोग खाद्य सुरक्षा से वंचित हे। ऐसे परिवार हे जो सुबह मजदूरी कर के कमा के लाते हैं तब शाम का और अगली सुबह का खाना बनता है। इस लोगो को खाद्य सुरक्षा से वंचित होना बहुत बड़ा चिंता का विषय हे। मुख्यमंत्री जी ने बजट घोषणा में खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़े जाने की घोषणा की हे जो को सराहनीय है।
राठौड़ ने मुख्यमंत्री जी को और गोविंद सिंह जी डोटासरा को पत्र लिख कर अवगत कराया की छबड़ा छीपाबड़ौद में खाद्य सुरक्षा में निम्न तबके के लोग जो वंचित हे उन्हें जोड़ा जाए ताकि उनको गेहूं मिलने से 2 जुन की रोटी के लिए भटकना न पड़े।।