छबडा विधायक व पूर्व मंत्री विधायक प्रतापसिंह सिंघवी आज ग्राम पंचायत मुण्डला के ग्राम खेडी, शेखापुर, व मुण्डला मे पंहुचे तो अपार जन समूह के साथ गावं वालो ने विधायक सिंघवी का भव्य स्वागत किया। मुण्डला ग्रामवासियो द्वारा विधायक सिंघवी से दिलोद से कछावन वाया रानीफार्म रोड के निर्माण कराने के लिए अवगत कराया तो विधायक सिंघवी ने तत्काल सार्वजनिक निर्माण विभाग के उच्च अकिारीयो से दूरभाष पर उक्त रोड बनाने की मांग की। साथ ही मुण्डला ग्रामवासियो द्वारा गांव के विकास कार्यो के लिए अवगत कराया तो प्रधान हरिऔम नागर ने 10 लाख के विकास कार्य कराने का आश्वासन ग्रामवासियो को दिया। इस अवसर पर प्रधान हरिऔम नागर, पंचायत समिति सदस्य भमिप्रभाकर गालव, सरपंच लक्ष्मणसिंह, पूर्व सरपंच रामप्रसाद नागर, पूर्व मण्डी डायरेक्टर रामदयाल नागर, बाबूलाल मेहता, रामकेवल दास गुरूजी, सुन्दरलाल मेहता, पूर्व सरपंच नन्दकिशोर बैरवा कछावन, पूर्व सरपंच प्रेमनारायण मीणा कुण्डी, कल्लू गालव खेडी, हंसराज कुशवाह हलगना, हरिऔम व हंसराज वार्डपंच, गौरव सेन, रघुवीर नागर, आदि कार्यकर्ता व ग्रामवासी साथ थे।