नर्सेज जिलाध्यक्ष ने जयपुर धरने पर पहुंचकर कोविड स्वास्थ्य सहायकों का बढ़ाया हौसला ।राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत जिला बारां जिला अध्यक्ष संजय कुमार मेघवाल ने जयपुर धरना स्थल पर पहुंचकर शहीद पार्क में हजारों की संख्या में एकत्रित हुए कोविड स्वस्थ्य सहायकों का मनोबल बढ़ाया और संबोधन करते हुए हौसला अफजाई किया। जिलाध्यक्ष ने शीघ्र अति शीघ्र इनकी मांगों का निराकरण हो और इनको सम्मानजनक वेतन के साथ इनकी सेवा वापस शुरू की जाए ऐसा भरोसा दिलाया। धरने स्थल पर कोविड स्वास्थ्य सहायक बारां जिला अध्यक्ष विजेंद्र कुशवाहा से मिलकर वार्ता की ।धरने पर उपस्थित बारां जिले के कोविड स्वास्थ्य सहायक महेंद्र गढ़वाल, अनिल मेघवाल, पवन सेन, बजरंग लाल लोधा ,जसवंत मेहता ,विनोद टाटू, इमरान खान, राधेश्याम सेन,गिर्राज कुशवाह,उषा नागर, खुशबू ,मनीषा मेघवाल, नितिन अवस्थी, रोहित महावर, जयंत सेन सहित सैकड़ों की संख्या में बारां जिले के कोविड स्वास्थ्य सहायक उपस्थित रहे।