लाखो की चोरी कर फरार हुवे शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार,
छबड़ा क्षेत्र के बटावदा गांव निवासी पवन मीणा नामक शातिर चोर को किया गिरफ्तार,
आरोपी पवन मीणा ने एक सप्ताह पूर्व पाली मारवाड़ में दी थी लाखो की नकदी चोरी वारदात को अंजाम,
आरोपी पवन मीणा बाइक पर सवार होकर करता था चोरी की वारदात,
आरोपी के घर से पुलिस ने कुछ नकदी भी की जप्त