छबडा विधायक व पूर्व मंत्री विधायक प्रतापसिंह सिंघवी ने आज ग्राम पंचायत घाटाखेडी पंहुचकर राजकीय विधालय के मुख्य द्वार एवं चार दिवारी का लोकार्पण किया। साथ ही विधायक सिंघवी ने विधायक कोष से 5 लाख रूपये व पंचायत समिति प्रधान ने 5 लाख रूपये की घोषणा ग्राम पंचयात घाटाखेडी के विकास कार्य के लिये की। साथ ही विधायक सिंघवी ने कहा कि छबडा की किसी भी ग्राम पंचायत मे विकास की कोई कमी नही होगी। इस अवसर पर विधायक सिंघवी के साथ छबडा प्रधान हरिऔम नागर, देहात मण्डल अध्यक्ष अशोक गौड, जिला परिषद सदस्य फूलसिंह मीणा, पंचायत समिति सदस्य अनीता गौड, पूर्व देहात मण्डल अध्यक्ष निरंजन शर्मा, सरपंच अमृतलाल मेहरा, सरपंच पिंकी कुमावत, हिम्मतसिंह लोधा, गजेन्द्र कुमावत, पूर्व सरपंच रूघनाथ मीणा, राधेश्याम भील, डायरेक्टर प्रतिनिधि शेतानसिंह अमलावदाअली, श्यामलाल मेहरा, रामचन्द्र लोधा, नन्दकिशोर मीणा, जीवनलाल लोधा, रमेश लोधा, छीतरलाल लोधा, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विधायक सिंघवी ने छबडा लक्ष्मी आईटीआई मे पंहुच कौशल एवं आजीविका विकास निगम के द्वारा संचालित कार्यक्रमो का किया निरीक्षण।
विधायक सिंघवी ने कौशल एवं आजीविका विकास निगम संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रम रोजगार आधारित है इस संस्था द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि बेरोजगार रोजगार से जुडे और महिलाएं भी अपना रोजगार कर सके। इस संस्था द्वारा उनके घर वाले जाॅब करना जैसे सिलाई मशीन, ब्यूटी पार्लर, मेहंदी आदि कार्य सिखाये जाते है जिससे महिलाएं घर बैठकर ये कार्य कर सके। पिछले भाजपा के शासन मे ये योजना पीएमकेवाई, डीडीयूजीकेवाई के नाम से चलाई जाती थी मगर वर्तमान मे कांग्रेस सरकार ने इस संस्था का नाम परिवर्तन कर दिया। आप इस संस्था द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण मे हिस्सा ले जिससे कि अपना रोजगार स्वंय कर सके। विधायक के साथ छबडा पंचायत समिति प्रधान हरिऔम नागर, पूर्व देहात अध्यक्ष निरंजन शर्मा, जिला परिषद सदस्य फूलसिंह मीणा, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।