बारां, 4 अप्रेल। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में आवश्यक सेवाओं संबंधी साप्ताहिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के तहत फ्लेगशिप स्कीम की प्रगति, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्रकरणों का निस्तारण, बजट घोषणाओं के तहत प्रगति की समीक्षा कर संबंधित विभागों को निर्देश प्रदान किए गए।
जिला कलक्टर ने कहा कि प्रदेश सरकार की फ्लेगशिप स्कीम एवं बजट घोषणाओं से संबंधित कार्याें को जिले में प्राथमिकता से पूर्ण करते हुए पात्र वर्गों को लाभ सुनिश्चित किया जाना चाहिए। बैठक में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, निरोगी राजस्थान, सीएम निशुल्क दवा योजना, सीएम निशुल्क जांच योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, महात्मा गांधी इंगलिश माध्यम विद्यालय, सीएम कन्यादान योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार योजना, सिलिकोसिस, जनाधार, इंदिरा रसोई योजना, सीएम किसान मित्र योजना सहित समस्त फ्लेगशिप योजनाओं के तहत जिले में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा कर निर्देश प्रदान किए गए। इसी क्रम में प्रदेश सरकार की बजट घोषणाओं के कार्यों के संबंध में सभी विभागों ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिला कलक्टर ने कहा कि वे प्रत्येक सप्ताह प्रदेश सरकार की फ्लेगशिप स्कीम के तहत किए जा रहे कार्यों की विभागवार समीक्षा करेंगे अतः सभी विभाग संवेदनशीलता के साथ विभागीय लक्ष्य समयबद्ध अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एडीएम बृजमोहन बैरवा, एसडीएम दिव्यांशु शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
——00——