जोधपुर। छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा कि पचपदरा एचपीसीएल रिफायनरी का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और राजस्थान की यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के कर कमलों के द्वारा किया गया। उस वक्त यह निश्चित किया गया था कि यह रिफाइनरी 2022 तक संपूर्ण होकर राजस्थान में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी, परंतु राजस्थान सरकार की सोच व कार्य प्रणाली की कछुआ चाल से आभास होता है कि यह रिफाइनरी 2022 के स्थान पर 2025 तक बमुश्किल से तैयार हो पाएगी।
सिंघवी ने कहा कि वर्तमान में इस रिफाइनरी में राज्य सरकार द्वारा जारी करने वाली वित्तीय राशि को समय-समय पर जारी नहीं किया जा रहा है जिससे इस रिफाइनरी की लागत में भी आगामी वर्षों में बढ़ोतरी होगी जिसका संपूर्ण भार राजस्थान की जनता पर पड़ेगा।भारतीय जनता पार्टी की वसुंधरा राजे सरकार द्वारा उक्त रिफाइनरी में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा 56 हजार करोड़ की घोषणा की गई थी जिसकी एवज में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 40000 करोड़ की बचत करते हुए 16000 करोड़ में उक्त रिफाइनरी संपूर्ण करने की घोषणा की गई थी परंतु उस कांग्रेस सरकार की बदनियति के कारण इसकी लागत में भारी बढ़ोतरी होगी।