छबड़ा कांग्रेस नेता पूर्व सरपंच बुलंद इक़बाल ने छबड़ा हल्के के पटवारी पर अपने ऑफिस में नहीं बैठने और आमजन के काम नहीं करने का आरोप लगाया है। बुलंद इक़बाल ने केएम समाचार छबड़ा को बताया कि छबड़ा हल्के के पटवारी बृजमोहन मालव के ऊपर इतना काम है कि वह सीएम साहब श्री अशोक जी गहलोत से भी ज्यादा व्यस्त हैं यह अपने ऑफिस में तो बैठते ही नहीं है, इन्होंने एक लोकेश नाम का आदमी रख रखा है जो पूरा सरकारी रिकॉर्ड के काम को करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकेश प्राइवेट आदमी है जिसको पटवारी ने सरकारी रिकॉर्ड संभला रखा है, किसी भी समय उनके ऑफिस में जाकर देख लिया जाए सरकारी काम को लोकेश नाम का व्यक्ति करता हुआ मिल जाएगा। उनका कहना है कि पटवारी मालव 3–4 साल से छबड़ा में पदस्थ हैं और सरकारी काम से ज्यादा प्रॉपर्टी का काम करते हैं, छबड़ा में कई प्रॉपर्टी डीलरों और भू माफियाओं से इनके संबंध है। इस संबंध में बुलंद इक़बाल और पटवारी के बीच फोन पर हुई वार्ता की ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें पटवारी यह कह रहे हैं कि अशोक गहलोत तो फ्री है मेरे पास उनसे ज्यादा काम है। इस मामले में पटवारी ब्रजमोहन मालव ने बताया कि इक़बाल बुलंद मुझसे मिलना चाह रहे थे उन्होंने फोन करके मुझसे कहा कि पटवारी जी इतने दिन में तो सीएम अशोक गहलोत से मिलने के लिए टाइम मांगता तो वो भी टाइम दे देते इस पर मैने काम में व्यस्त होने की बात कही थी।