बारां, 5 जुलाई। संभागीय आयुक्त दीपक नन्दी की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन एवं व्यवस्थाओं के संबंध में विडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक आयोजित हुई। वीसी में बताया गया कि संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 11 से 13 जुलाई 2022 को कोटा में किया जा रहा है जिसमें संभाग के समस्त जिले शामिल होंगे। इस शिविर में प्रत्येक जिले के उपखंड मुख्यालयों से प्रतिभागी शामिल होंगे। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने जिले में प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों, व्यवस्थाओं एवं प्रतिभागियों को 10 जुलाई सांयकाल कोटा भिजवाने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिला मुख्यालय पर वीसी में जिला संयोजक महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति कैलाश जैन, सह संयोजक खेमराज रहलाई, एडीएम एसएन आमेठा, सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला, एसडीएम दिव्यांशु शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
——00——