छबडा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने बताया कि सरकार द्वारा प्रस्तावित इंग्लिश मिडियम विधालय खोलने की घोषणा के अन्तर्गत छबडा नगर मे भी एक एक करोड की लागत से चार इंग्लिश माध्यम विधालय खोले जायेंगें। इन विधालयो को खोलने के लिये शिक्षा विभाग को भूमि की आवश्यकता है इसको देखते हुए विधायक सिंघवी ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर कस्बा छबडा मे खुलने वाले चारो इंग्लिश मिडियम विधालयो के लिये भूमि आवंटित करने की मांग की है, जिससे अतिशीघ्र छबडा कस्बे मे इंग्लिश माध्यम विधालय खोले जा सके और क्षैत्र के गरीब विधार्थीयो को भी इंग्लिश माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने का लाभ मिल सके।