छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने सरकार से प्रदेश में बिजली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सहित सब—डिवीजन छबड़ा, छीपाबडौद एवं हरनावदाशाहजी में बिजली की कटौती की जा रही है और इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में दिन में करीब बीस बार व रात्रि में दस बार बिजली काटी जा रही है जिससे लोगों को बहुत अधिक परेशानी उठानी पड़ती है। गांवो में भीषण गर्मी के बीच ग्रामीणों को बिजली कटौती के कारण पेजयल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में बिजली व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो चुकी है।
सिंघवी ने कहा कि बिजली विभाग की मनमानी से लोग बहुत परेशान है। सरकार भले ही शहरी क्षेत्रों में इक्कीस घण्टे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अठारह घण्टे विद्युत आपूर्ति कराने का दावा करती हो, लेकिन वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में मुश्किल से चार—पांच घण्टे की विद्युत आपूर्ति होने से ग्रामीण खासे परेशान हैं और विद्युत विभाग की मनमानी व कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
सिंघवी ने कहा कि छबड़ा छीपाबड़ौद क्षेत्र में जिन किसानों के विद्युत ट्रांसफार्मर जल गए है, उनकों समय पर ट्रांसफार्मर नहीं दिए जा रहे हैं। समय पर लोगों को विद्युत ट्रांसफार्मर नहीं मिलने व अधिक मात्रा में विद्युत कटौती से ग्रामीणजनों में भारी आक्रोश है।