सरपंच पति तीतरखेडी ने बताया है कि कि ग्राम पंचायत तीतर खेड़ी पंचायत से लगे गांव मोतीपुरा, चौकी ,अकोदिया पार ,अरण्यपार , भटखेड़ी, विशन खेड़ा पार, हनुमत खेड़ा, कराडिया पार सभी गांव में जाने वाली सड़कें जगह जगह गड्ढे हो रहे हैं जिनमें बरसात का पानी भर गया है जिससे ग्रामवासियों एवं राहगीरों को पैदल भी चलना मुश्किल हो रहा है एवं कहीं जगह सड़क के पास वालों ने बाढ़ लगाकर एवं मिट्टी की कच्ची दीवार (डोली) बनाकर बरसात का पानी रॉक रखा है
श्रीमान जी से निवेदन है कि उपयुक्त समस्या का निराकरण सड़क (रास्ता) दुरुस्त करवाने एवं ग्रामवासियों ने पंचनामा ग्राम पंचायत को दिया गया इसलिए कार्य जल्द से जल्द करवाने की कृपा करें