बारां, 7 जुलाई। संभागीय आयुक्त दीपक नन्दी ने गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत उपखंड अंता की ग्राम पंचायत पलायथा एवं ठीकरिया में जनसुनवाई करते हुए ग्रामवासियों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। संभागीय आयुक्त ने जनसुनवाई के तहत आमजन की बिजली, पानी, सड़क, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पीएम आवास योजना के तहत किश्त की राशि दिलवाने, पलायथा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जलभराव की समस्या का निस्तारण करने, खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने सहित विभिन्न जनसमस्याओं की सुनवाई कर परिवादियों को शीघ्र राहत प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। ग्राम पंचायत ठीकरिया में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर सरपंच, एडीएम सत्यनारायण आमेठा, विकास अधिकारी राधेश्याम भील, तहसीलदार ओपी जैन, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामवासी मौजूद थे।
जिले में जनसुनवाई का किया निरीक्षण-
जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता के आदेशानुसार जिले में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के निरीक्षण के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया गया था जिसके तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आमजन के प्राप्त परिवादों, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति, दर्ज परिवादों से संबंधित रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत की गई हे