बारां, 19 जुलाई। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत प्राप्त लक्ष्यों को संवेदनशीलता के साथ पूर्ण किया जाना चाहिए। जिला कलक्टर मंगलवार को मिनी सचिवालय सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम संबंधी समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जिले में प्रभावी तौर से लागू करते हुए उनका समुचित लाभ पात्र वर्ग को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। बैठक में वर्ष 2022-23 के तहत जून 2022 तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिले में एनयूएलएम के तहत स्वयं सहायता समूहों के गठन, बैंक खाते खुलवाने, ऋण प्रदान करने संबंधी प्रगति की जानकारी दी गई। इसी क्रम में अनुजा निगम के माध्यम से अनुसूचित जाति के आवेदकों को ऋण एवं अन्य योजनाओं के लाभ की प्रगति भी प्रस्तुत की गई। बैठक में टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, पौधारोपण, ग्रामीण सड़कों के कार्य, बिजली, पेयजल आदि से संबंधित लक्ष्यों की प्रगति की विभागवार समीक्षा की गई। इस अवसर पर कार्यवाही आयोजन अधिकारी मनीष कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।