राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलियां मैं व्याख्याता और अध्यापकों की कमी होने के कारण और स्थानांतरण होने के कारण विद्यार्थी 2 दिन से धरने पर बैठे हैं
और विद्यालय गेट पर ताला लगा रखा है पलिया विद्यालय में करीब 3 पंचायत के विद्यार्थी अध्ययनरत करने आते हैं और यहां पर 510 विद्यार्थी अध्ययनरत करते हैं लेकिन विद्यालय में स्टाफ की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई सही से नहीं हो पा रही है 23 अध्यापकों का स्टाफ है इसमें से 6 अध्यापक ही विद्यालय में मौजूद हैं बाकी सारे पद खाली पड़े हुए हैं और दो अध्यापकों का स्थानांतरण अभी एक-दो दिन पहले कर दिया गया है यहां पर कमी होने के कारण भी स्थानांतरण किए जा रहे हैं इसके विरोध में छात्र-छात्राएं और ग्रामवासी 2 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन प्रशासन द्वारा उनकी कोई भी सुनवाई नहीं की जा रही है विद्यार्थियों ने विद्यालय में ताला भी लगा दिया है रोड भी जाम किया लेकिन अभी तक विद्यार्थियों की कोई भी सुनवाई नहीं हुई है धरना अभी जारी है यदि सुनवाई नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा एसडीएम कार्यालय छाबड़ा प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द से जल्द मांगे पूरी की जाए नहीं तो छात्र और ग्रामवासी उग्र आंदोलन के लिए आगे बढ़ेंगे और विद्यालय में कक्षा कक्ष भी बहुत कम है और विद्यालय की बाउंड्री वाल भी नहीं हो रही है बहुत से कारण है कि विद्यालय की समस्याओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और यह विद्यालय छबड़ा तहसील का सबसे बड़ा विद्यालय है यहां पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के भी पेपर सेंटर है इसके होने के बावजूद भी यहां अध्यापकों की कमी और रही है और अध्यापक है उनका भी स्थानांतरण किया जा रहा है प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है छात्र परेशान हैं आज ग्राम वासियों ने भी धरने पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया सरकार के खिलाफ इसमें ग्रामवासी मौजूद रहे
प्रदीप अहीर लखन सिंह अहीर प्रदुमन अहीर जितेंद्र लोधा शिवनारायण सरपंच गिर्राज लोधा गुलाब चंद प्रजापति विष्णु यादव कान्हा सेन मजबूत सिंह लोधा और समस्त ग्रामवासी मोजुद थे