सेवा पखवाड़े की शुरूआत 17 सितंबर से
सांसद दुष्यंत सिंह रहेंगे उपस्थित
भाजपा की ओर से जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर कल
बारां 15 सितंबर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने हेतु सांसद दुष्यंत सिंह की उपस्थिति में भाजपा की ओर से जिला मुख्यालय स्थित संस्था धर्मदा धर्मशाला में 17 सितंबर को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है |
भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि सेवा पखवाड़े को लेकर सांसद कार्यालय पर जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन कर तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा विभिन्न पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया|
17 सितंबर शनिवार को प्रातः 10 बजे संस्था धर्मादा धर्मशाला परिसर में रक्तदान शिविर के आयोजन अवसर पर बारां- झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह एवं जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा सहित समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे| शिविर का दायित्व प्रभार शहर अध्यक्ष महावीर नामा एवं जिला मंत्री प्रशांत विजयवर्गीय व मनीष लश्करी तथा जिला परिषद सदस्य ऋतिक सुमन को दिया गया है|
सेवा पखवाड़े की आगामी तैयारियों को लेकर सांसद कार्यालय पर गुरुवार को आयोजित की गई बैठक में जिलाध्यक्ष मीणा के अलावा पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन व सारिका सिंह चौहान, जिला महामंत्री ब्रह्मानंद शर्मा, शहर अध्यक्ष महावीर नामा जिला मंत्री ओम सुमन, मनीष लश्करी, जिला परिषद सदस्य रितिक सुमन ,प्रदीप जैन सहित इत्यादि उपस्थित थे|