छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी छबडा को पत्र लिखकर मांग की है कि नगरीय क्षेत्र में 9 सितम्बर से प्रारंभ की गई शहरी रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत सभी गरीब परिवारो को 100 दिनो का रोजगार का अवसर प्रदान किया जाये। इस योजना के अन्तर्गत क्षेत्र का कोई भी गरीब परिवार इस योजना से वंचित नही रहे ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिये। कुछ वार्ड पार्षदों एवं आमजन द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया कि अभी भी कई महिलाऐ एवं पुरुष इस योजना के अन्तर्गत अपना नाम जुडवाने के लिये नगर पालिका कार्यालय छबडा के चक्कर लगा रहे है। ऐसे सभी व्यक्तियो को सरकार की गाइडलाईन का पालन करते हुए 100 दिनो का रोजगार उपलब्ध कराने के लिये नगर पालिका प्रशासन सुनिश्चित योजना बनाकर इन गरीब व्यक्तियो को रोजगार उपलब्ध करायें साथ ही विधायक सिंघवी ने सुझाव दिये है कि इस योजना के अन्तर्गत सभी नगर में स्थित सभी पार्को, विधालयो, चिकित्सालयो एवं सभी सरकारी कार्यालयो को स्वच्छ एवं साफ सुथरा कराये जाये एवं इन सभी स्थानो पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराकर नगर को ग्रीन शहर बनाने की योजना बनाकर धरातल पर इस तरह का कार्य संपादित किया जाये जिससे शहर स्वच्छ एवं सुंदर बनेगा और गरीब व्यक्ति को 100 दिनो का रोजगार प्राप्त होगा जिससे उसकी आजीविका चलाने में मदद मिलेगी तथा सभी कार्यस्थलो पर सरकारी गाइडलाईन के अनुसार नरेगाकर्मीयो के लिये पानी, छाया, एवं दवाईयो की उचित व्यवस्था की जाये।