बारां 16 सितंबर| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने हेतु भारतीय जनता पार्टी की ओर से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम जिला मुख्यालय एवं मंडल स्तर पर आयोजित किए जाएंगे| जिला मुख्यालय पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सांसद दुष्यंत सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे|
भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि 17 सितंबर शनिवार को प्रातः 10:00 बजे संस्था धर्मदा धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा के निर्देशानुसार शहर अध्यक्ष महावीर नामा ,जिला मंत्री प्रशांत विजयवर्गीय व मनीष लश्करी तथा जिला परिषद सदस्य रितिक सुमन को प्रभारी बनाया गया है| वही 18 सितंबर रविवार को मनिहारा महादेव तालाब पर प्रात 9:00 बजे एवं बाबाजी नगर रोड बारां स्थित जिंद बाबा की बावड़ी पर प्रातः 11:00 बजे तथा कलमंडा तालाब पर दोपहर 1:00 बजे स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा | स्वच्छता अभियान अंतर्गत तालाब, बावड़ी एवं कुंड की सफाई व श्रमदान तथा वृक्षारोपण किया जाएगा| उक्त कार्यक्रम की जिम्मेदारी जिला उपाध्यक्ष निर्मल माथोड़िया, मनोज चौधरी, जिला मंत्री ओम सुमन, शहर अध्यक्ष महावीर नामा को सौंपी गई है एवं इसी क्रम में 19 सितंबर सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से संस्था धर्मदा धर्मशाला परिसर में निशुल्क जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर तथा कृतिम अंग एवं उपकरण वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके प्रभारी हरीश सोनी ,डॉ धर्मेंद्र शर्मा ,डॉ. वीरेश बेरीवाल, जिला मंत्री प्रशांत विजयवर्गीय ,डॉ बी एस कुशवाह एवं डॉ नवनीत गोयल को बनाया गया है| सेवा पखवाड़े की अग्रिम तैयारियों को लेकर जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि वह अपने अपने क्षेत्र में तय किए गए कार्यक्रमों के अनुसार अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा से निभाए| उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम सभी मंडल अध्यक्ष अपने अपने मंडलों में आयोजित जिला कार्यालय पर सूचित करें| जिलाध्यक्ष मीणा ने बताया कि उक्त सभी कार्यक्रमों में सांसद दुष्यंत सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे|
वही स्वच्छता अभियान को लेकर शुक्रवार को पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मजीद मालिक कमांडो तथा जिला महामंत्री ब्रह्मानंद शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष मनोज चौधरी , बारां देहात अध्यक्ष निरंजन शर्मा एवं बद्री प्रसाद मेघवाल ने कलमंडा तालाब का निरीक्षण कर कार्यक्रम तय किया|