छबड़ा नगर पालिका के राशन डीलरो ने उपखंड अधिकारी छबड़ा को ज्ञापन दिया छबड़ा नगर के राशन डीलर संघ के अध्यक्ष त्रिवेंद्रम कुमार जाटव ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अनुसार गेहूं का आवंटन केंद्र सरकार की ओर से पूरा कर दिया गया लेकिन राज्य सरकार की मांग अनुसार ही केन्द्र सरकार का आवंटन किया जाता हे शहर के बीस प्रतिशत लोग गेहूं से वंचित रह जाएंगे जिससे अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी यदि बीस परसेंट कटौती के साथ वितरण करते हैं तो शहर की पूरी जनसंख्या को गेहूं मिल जाएगा तथा किसी भी सदस्य को परेशान नहीं होगी ग्रामीण इलाकों में भी यही हाल है राशन की दुकान पर ऐसे भीड़ पड़ती है जैसे फ्री का प्रसाद वितरण हो रहा हो चाहे भले ही पोष मशीन से राशन निकलो या मत निकलो उनको तो राशन चाहिए चाहे वो चार बार अंगुली लगे चाहै दिन भर की मजदुरी छोड़ देगा उसकी उंगलियां नहीं आयेगी तो वो पुरे घर वालों को ले आयेगा और फिर भी वो गैहु लेकर जायेगा यह राशन डीलर को जनता भी चोर समझती है और सरकार भी 73 महिने मशीन चलते हो गये हर महिना दो किवंटल कम आता है और छीजत में भी जाता है चुहै भी खा जाते हैं और दुकान किराया लाईट का बिल तोलने वाले की मंजदुरी रोल सारा खर्चा डीलर वहन कर कर ही वितरण कर रहा है राशन डीलर अध्यक्ष छबड़ा तहसील के गजानंद मीणा ने बताया हे कि सभी राशन डीलर वितरण बंद करदो अपने आप हो जायेगा सब ठीक