बारां, 14 अक्टूबर। खान, पेट्रोलियम व गोपालन विभाग मंत्री प्रमोद जैन भाया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक विभिन्न विभागों के विकास कार्योें की समीक्षा करते हुए जिले में राज्य सरकार की लोक कल्याण की योजनाओं, बजट घोषणाओं के कार्याें को तय समयावधि में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। इस मौके पर विधायक पानाचंद मेघवाल, निर्मला सहरिया, बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष रामचरण मीणा एवं जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता भी मौजूद रहे।
खान, पेट्रोलियम व गोपालन विभाग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में जिले में लोक कल्याण की विभिन्न योजनाओं एव विकास कार्योें को स्वीकृति प्रदान की गई। जनहित के इन सभी कार्यों को तय समयावधि में पूर्ण किया जाना चाहिए जिससे आमजन को इन कार्याें को समुचित लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि जिन विभागोें के बजट घोषणाओं व लोक कल्याण के विकास कार्य बजट स्वीकृति के पश्चात् भी लंबित चल रहे है उनकी मासिक बैठक में नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। यदि कोई विकास कार्य अतिक्रमण, भूमि आवंटन आदि के कारण लंबित चल रहा है तो इस संबंध में जिला कलक्टर एवं जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में लाकर कार्य को शीघ्र प्रारंभ करावें। यदि विकास कार्यों की प्रगति की विभागीय अधिकारी के कारण बाधित होती है संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही करें-
श्री भाया ने कहा कि जिले में सरकारी विभागों को विकास कार्याें के लिए आवंटित भूमि सहित अन्य अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाना चाहिए जिससे उस स्थान पर पीएचसी, सीएचसी, खेल मैदान, पशु चिकित्सालय आदि के विकास कार्य प्रभावित ना हो। उन्होंने कहा कि जिले में समस्त उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार अनाधिकृत अतिक्रमण पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
गुणवत्ता से समझौता ना हो-
खान, पेट्रोलियम व गोपालन विभाग मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में सड़कों के पेचवर्क, सड़कों व राजकीय भवनों के निर्माण, जीर्णाेद्धार सहित अन्य विकास कार्याें के लिए गुणवत्तापूर्ण सामग्री से कार्य सुनिश्चित किया जाना चाहिए। समस्त विभाग अपने अधीन विकास कार्याें की मॉनिटरिंग एवं गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित करेंगे जिससे विकास कार्याें का आमजन को पूरा लाभ मिले।
हाईटेंशन लाईनें शिफ्ट करें-
खान, पेट्रोलियम व गोपालन विभाग मंत्री ने बीते दिनों अन्ता क्षेत्र में विद्युत लाईन के हादसे में युवक की मृत्यु का उल्लेख करते हुए कहा कि हाईटेंशन लाईनों के कारण किसी की अकाल मृत्यु हो जाना दुखद है। जेवीवीएनएल को मकानों व बस्तियों के उपर से गुजर रही हाईटेंशन लाईनों को शिफ्ट करने के लिए विधायक मद से डिमांड की राशि प्रदान कर दी जाएगी। विद्युत विभाग के अधिकारी हाईटेंशन लाईनों को शिफ्ट करावें जिससे विद्युतजनित हादसे ना हो।
खराबा का सही आंकलन हो-
श्री भाया ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में अतिवृष्टि के कारण फसलों में व्यापक खराबा हुआ है अतः किसान की फसलों को हुए नुकसान का उचित आंकलन करवाते हुए फसल बीमा योजना सहित अन्य मुआवजा सुनिश्चित किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके द्वारा केन्द्र स्तर पर किए गये प्रयासो से किसानों को गत वर्ष के फसल खराबे का क्लेम अब शीघ्र मिल जाएगा।
बैठक में तेल फेक्ट्री आरओबी के कार्य, बारां शहर की बस्तियों में पेयजल पाईपलाईन के कार्य, जल जीवन मिशन के कार्य, पेयजल परिजनाओं, सड़कों, पुलियाओं के कार्य, नहरों के सुदृढीकरण के कार्य, जीएसएस के कार्य आदि के संबंध में भी चर्चा कर संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे