छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विधानसभा क्षेत्र छबड़ा में पांच सौ से अधिक आबादी वालें गांवों को सड़क सुविधा से जोड़े जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र छबड़ा के अन्तर्गत वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार कई गांव ऐसे है जिनकी आबादी 500 से अधिक है, किन्तु वर्तमान में सड़क सुविधा से वंचित है जिससे ग्रामवासियों को आवागमन में असुविधा सहित कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरकार की गाईड लाईन के अनुसार 500 से अधिक आबादी वाले गांवों को सड़क सुविधा से जोड़े जाने का प्रावधान है।
सिंघवी ने कहा कि 500 से अधिक जनसंख्या होने के बावजूद भी सड़कें बनाए जाने हेतु वन विभाग द्वारा स्वीकृति जारी नहीं की जा रही है। यदि वन विभाग द्वारा इन गांवों में सड़क बनाने की स्वीकृति जारी कर दी जाए तो ये गांव सड़क सुविधा से जुड़ सकते है और ग्रामवासियों को हो रही परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। विधायक सिंघवी ने सरकार से मांग की है कि जिन गांवों की आबादी पांच सौ से अधिक है उन गांवों में सड़क सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करें।