बारां, 14 अक्टूबर। आत्मा योजनान्तर्गत एक दिवसीय अन्तः जिला कृषक भ्रमण दल को जिले में भ्रमण हेतु 14 अक्टूबर 2022 को आत्मा कार्यालय, बारां से उप निदेशक कृषि अतीश कुमार शर्मा, कृषि अधिकारी धनराज मीणा एवं उप परियोजना निदेशक आत्मा धनराज मीना ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। भ्रमण दल के प्रभारी संजय मीणा सहायक कृषि अधिकारी, बारां के मार्गदर्शन में भ्रमण दल जिले में स्थित उद्यानिकी क्षेत्र में प्रगतिशील कृषक फार्म ग्राम आमली एवं खरखडा रामलोथान अटरू तथा जैविक एवं नवाचारी कृषक फार्म छीपाबडौद का भ्रमण करेंगे। जिले से 50 कृषकों का यह भ्रमण दल प्रगतिशील, नवाचारी कृषकों के फार्म पर भ्रमण कर कृषको द्वारा अपनायी जा रही कृषि की नवीनतम तकनीक यथा उद्यानिकी अन्तर्गत पॉली हाउस, शैड नेट हाउस, मल्चिंग, लॉ-टनल, जैविक खेती एवं नवाचारी गतिविधियों के बारे में जानकारी लेंगे। इन भमणों द्वारा कृषकों को खेती का व्यवहारिक ज्ञान एवं उन्नत, आधुनिक तकनीको के बारे में जानकारी मिलेंगी जिससे किसान खेती के नये पायदान की ओर अग्रसर होगे।