बारां, 14 अक्टूबर। जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया की अध्यक्षता में जिला परिषद साधारण सभा की बैठक मिनी सचिवालय सभागार में 28 अक्टूबर 2022 दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कृष्णा शुक्ला ने KM SAMACHAR CHHABRA: राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 18 अक्टूबर को
बारां, 14 अक्टूबर। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक मिनी सचिवालय सभागार में 18 अक्टूबर 2022 दोपहर 3.30 बजे आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेठा ने दी।
KM SAMACHAR CHHABRA: 18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में सहभागीता बैठक 17 अक्टूबर को
बारां, 14 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेठा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत 4 से 10 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाली भारत स्काउट गाइड 18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी के तहत बारां जिले के पंजीकरण व सहभागिता के संबंध में बैठक मिनी सचिवालय सभागार में 17 अक्टूबर 2022 सांय 3 बजे आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेठा ने दी
KM SAMACHAR CHHABRA: प्री-मैट्रिक एवं बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप आवेदन की अंतिम तिथि आज
बारां 14 अक्टूबर। अल्पसंख्यको के लिए संचालित प्री-मैट्रिक एवं बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप योजना में 15 अक्टूबर, 2022 तक आवेदन कर सकते है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्री-मैट्रिक एवं बेगम हजरत महल राष्ट्रीय स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। विद्यार्थी अपना ऑनलाईन आवेदन एनएसपी पोर्टल के द्वारा कर सकते है। उन्होने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप से सम्बन्धित योजनाए संचालित की जा रही हैं। इनमें केन्द्रीय प्रवर्तित पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स एवं बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप योजना आदि शामिल है। पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप एवं मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 है। स्कॉलरशिप के लिए अधिक जानकारी हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में कार्यालय समय के दौरान सम्पर्क किया जा सकता है।