बारां, 18 अक्टूबर। निदेशालय महिला अधिकारिता विभाग, जयपुर से कार्यक्रम अधिकारी राजकुमारी हाडा द्वारा बारां जिले के राजकीय जिला चिकित्सालय मे पीड़ित महिलाओ, बालिकाओ हेतु संचालित निःशुल्क परामर्श केन्द्र सखी, वन स्टोप सेंटर का निरीक्षण किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी द्वारा केन्द्र द्वारा दी जा रही सेवाआंे का निरीक्षण करते हुए, हिंसा व उत्पीड़न की शिकार पीडित महिलाएं व नाबालिग बालिकाओं के प्रकरणों से सम्बन्धित जानकारी ली। इसी क्रम में महिलाओं व बालिकाओं को राहत पहुचाने हेतु मिलने वाली अन्य सुविधाओं क्रमशः आपातकालीन राहत चिकित्सा सहायता, पुलिस सहायता, कानूनी सहायता परामर्श सहायता, अस्थाई आवास सम्बन्धी सहायता आदि को तुरन्त प्रभाव से पहंुचाई जाने एवं केन्द्र के नियमित रिकॉर्ड संधारण हेतु रजिस्टरों को सुचारू रूप से संधारित रखने के निर्देश दिए। केन्द्र पर भी स्वच्छता रखने व मास्क लगाने, हाथो को धोने व सेनेटाईज करने, स्वयं को स्वस्थ रखने आदि एवं अन्य विभागीय संबंधित अन्य निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग रवि मित्तल, केन्द्र स्टाफ, केन्द्र प्रभारी चन्द्रज्योति प्रजापति, संगीता शर्मेा परामर्शदाता महिला पुलिस कान्सटेबल द्रोपती सहरिया आई.टी वर्कर विशाल सुमन, सिक्युरिटी गार्ड रामकुंवार नागर, हेल्पर मणी कण्डेरा उपस्थित रहें।