बारां, 18 अक्टूबर। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में राजस्व प्रकरण, वसूली के लक्ष्य, पेंशन प्रकरण, राजस्थान सम्पर्क पर लंबित प्रकरण समेत विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा करते हुए वांछित लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर भूमि आवाप्ति के प्रकरण, पट्टों के प्रकरण, रोड़ा एक्ट, एलआर एक्ट, सीमाज्ञान के प्रकरण, 17 सीसी के प्रकरण, वसूली के प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश भी प्रदान किए। इस अवसर पर एडीएम एसएन आमेठा, समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, आदि मौजूद थे।