बारां, 18 अक्टूबर। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग बारां तथा पुलिस विभाग के द्वारा ब्रिलियंट सीनीयर सेकण्डरी स्कूल बारां में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न विद्यालयों शिक्षकों व छात्रों का एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला परिवहन अधिकारी महावीर प्रसाद पंचोली, परिवहन निरीक्षक मदन लाल रेगर, यातायात प्रभारी मानसिंह, चिकित्सा विभाग के ड़ा. अरविन्द नागर, समाजसेवी अनिता सेठी ने सभी छात्र-छात्राओं को सड़क पर सुरक्षित वाहन चलाने तथा दुर्घटनाओं से बचने के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं से सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे गए एवं पुरूस्कार दिया गया। विद्यालय निदेशक विनोद विजय ने आभार प्रकट किया। अंत में जिला परिवहन अधिकारी महावीर प्रसाद पंचोली द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।