भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि सांसद सिंह 28 नवंबर को दोपहर 2 बजे किशनगंज तथा 29 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे अंता व दोपहर 2 बजे मांगरोल एवं 30 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे अटरू और दोपहर 2:00 बजे बारां में पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित समस्या समाधान शिविर में भाग लेंगे। सांसद दुष्यंत सिंह के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा ने बताया कि उपरोक्त सभी समस्या समाधान शिविर पंचायत समिति मुख्यालयों पर आयोजित किए जाएंगे।