बारां । राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा शनिवार को अंता एवं सीसवाली में आयोजित शिविर में नोनेरा बांध के डूब क्षेत्र में आयी जमीन के प्रभावितों को करोडो रूपए की राशि के 2397 चैकों का वितरण किया गया। जहां पर मुआवजा राषि के चैक प्राप्त होने पर प्रभावितों द्वारा मंत्री प्रमोद जैन भाया का आभार व्यक्त किया गया।
गौरतलब है कि पूर्व में नोनेरा बांध के प्रभावित व्यक्ति जिनकी भूमि डूब क्षेत्र में आयी थी, उनको मुआवजा राशि कम स्वीकृत हुई थी, लेकिन राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के विषेश प्रयासों से ऐसे प्रभावितों को अधिक मुआवजा राशि स्वीकृत हुई है।
इस अवसर पर मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि कालीसिंध नदी पर निर्मित हो रहे इस नोनेरा बांध से कोटा, बूंदी व बारां जिले के 752 गांवों के लोगों की प्यास बुझ सकेगी तथा पानी पहुंचने तक इन गांवों की जनसंख्या लगभग 924902 हो जाएगी। मंत्री भाया ने कहा कि आज कई व्यक्तियों को इंतकाल, फोती इंतकाल, बटवारे आदि कारणों से मुआवजा राशि नही मिल पाई है। मंत्री भाया ने तहसीलदार, कानूनगो तथा पटवारी को ऐसे व्यक्तियों के इंतकाल, फोती इंतकाल, बटवारे आदि से संबंधित कागजी कार्यवाही एक माह में पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए गए ताकि शेष रहे व्यक्तियों को भी मुआवजा राशि के चैक मिल सके तथा इस हेतु इसी प्रकार कैम्प आयोजित कर चैक राशि वितरीत करे। भाया ने ऐसे व्यक्तियों से इंतकाल, फौती इंतकाल, बंटवारे आदि सम्बन्धित दस्तावेज अपने कानूनगो, पटवारी, तहसीलदार को उपलब्ध करवाने का आग्रह किया, ताकि ऐसे प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण हो सके।
मंत्री भाया ने कहा कि जनप्रतिनिधि का जो दायित्व होता है कि क्षेत्र का चहुमुंखी विकास करवाए तथा क्षेत्रवासियों की समस्याओं का वह समाधान करे। उनके द्वारा इसमें कोई कसर नही छोडी जा रही है। उनके द्वारा क्षेत्र में स्वीकृत एवं करवाए गए विकास कार्यो से आमजन को अवगत करवाया। मंत्री भाया ने कहा कि अंता विधानसभा क्षेत्र के विकास में उनके द्वारा कोई कमी नही आने दी जाएगी।
आज मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा सरदार बल्लभ पटेल स्टेडियम, अन्ता एवं कुम्हारों की कुटिया, सीसवाली में आयोजित मुआवजा राषि चैक वितरण शिविर विर में अपने हाथों से लाभार्थियों को मुआवजा राशि के चैक वितरीत किए गए। अन्ता शिविर में ग्राम पंचायत बालदडा, पाटोन्दा, रायपुरिया, लदवाडा के 1100 चैक एवं सीएफसीएल के 350 चैकों का वितरण किया गया। इसी प्रकार सीसवाली शिविर में ग्राम कनाडा, सीसवाली, रकसपुरिया, भटेडी, सोनवा, पीपल्दा गांवों के 947 चैकों का वितरण किया गया।
अन्ता एवं सीसवाली में आयोजित मुआवजा राशि चैक वितरण शिविर विर के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अन्ता सोहनलाल सुमन, नगर पालिका चेयरमेन मुस्तफा खान, नरेन्द्र नन्दवाना, नगर अध्यक्ष सी.पी.मीणा, ओम सुमन मिर्जापुर, ललित गालव, अयूब भाई बालदडा, षिवराज सिंह सोलंकी, पंसस मुकुट सुमन, हंसराज मीणा उदपुरिया, दिनेष खण्डेलवाल, नरेष जैन, हरिष खण्डेलवाल, लटूरलाल नेताजी, नरेन्द्र सरपंच छत्रपुरा, सीताराम कनाडा, आरिफ अंसारी, सुजाउद्वीन, उपखण्ड अधिकारी अन्ता, मांगरोल, तहसीलदार मांगरोल, सीएफसीएल के सीएसआर प्रभारी भाटिया, आदि उपस्थित रहे।