रिपोर्ट : राजेन्द्र शर्मा,बारा
अन्ता : स्वस्थ जीवन के लिए उपयुक्त भोजन विषय पर कार्यशाला संपन्न
*स्वस्थ जीवन व भोजन निबंध प्रतियोगिता खुशी राठौर प्रथम व लोकेश गौड द्वीतीय*
अन्ता – विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा अंता में बुधवार को उपयुक्त भोजन एवं मानव जीवन स्वास्थ्य विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा प्रायोजित औस संस्थान बारां के तत्वावधान में आयोजन हुआ। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बाबूलाल मालव एवं प्रधानाचार्य सत्यनारायण मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि किशोर, किशोरियों के लिए उपयुक्त भोजन एवं स्वास्थ्य के विषय मे दिल प्रकाश और अजय मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि पोषण व सेहत के लिए भोजन में मोटे अनाजों का उपयोग करना चाहिए। ताजा एवं संतुलित भोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है।उन्होंने बताया कि खाने-पीने की अच्छी आदतें अपनाओ,बीमारियों को दूर भगाओ।स्वस्थ जीवन के लिए उपयुक्त भोजन विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बहिन खुशी राठौर ने प्रथम स्थान, लोकेश गौड़ ने द्वितीय स्थान तथा दीपेंद्र सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता भैया बहनों को अतिथियो द्वारा पुरस्कृत किया गया। आभार एवं शांति मंत्र के साथ कार्यशाला का समापन हुआ।