रिपोर्ट राजेन्द्र शर्मा
विद्या भारती द्वारा छात्रों के चहुमुखी विकास की पहल
*महाराणा प्रताप छात्रावास का शिलान्यास समारोह गुरुवार को*
बूंदी – विद्या भारती के तत्वावधान में संचालित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनवा रोड बूंदी के प्रांगण में गुरुवार को प्रातः 11:30 से महाराणा प्रताप छात्रावास का शिलान्यास समारोह का आयोजन होगा। विद्या भारती के जिला सचिव उदय प्रकाश शर्मा एवं मीडिया प्रमुख संजय बांगड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराणा प्रताप छात्रावास का शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय घुमंतू कार्य प्रमुख व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के आमंत्रित सदस्य दुर्गादास,विशिष्ट अतिथि शिवप्रसाद,क्षेत्र संगठन मंत्री विद्या भारती राजस्थान होंगे तथा अध्यक्षता विनोद कुमार न्याती,प्रमुख व्यवसायी बूंदी करेंगे। जिला मंत्री महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।बुधवार को कार्यकर्ताओं की बैठक कर समारोह संबंधी दायित्व सौंपा गए।