पंडित नरेंद्र गिरी व सोहन शर्मा ने बताया कि इस साल 22 अप्रैल आखातीज, 29 अप्रैल जानकी नवमी के होंगे विवाह मुहूर्त हैं। 30 अप्रैल को गुरु सुबह 7:30 पर पूर्व दिशा में उदय होगा और उसके पश्चात विवाह मुहूर्त प्रारंभ होंगे। उन्होंने बताया कि मई में 2, 3, 10, 11, 16, 21, 27, 29, 30 को विवाह होंगे। 5 मई पीपल पूर्णिमा स्वयं सिद्ध मुहूर्त रहेगा। जून माह में 3, 5, 6, 7, 11, 12, 22 व 23 व 27 जून का स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त बडल्या नवमी व 29 जून को देव शयनी एकादशी पर विवाह संपन्न होंगे। इसके पश्चात् देव शयन करेंगे। इस साल श्रावण माह अधिक मास रहेगा। कार्तिक शुक्ला एकादशी से पुन: विवाह प्रारंभ होंगे। नवंबर 23, 27, 28 व 29, दिसंबर 7, 8, 15 में विवाह होंगे और 16 दिसंबर को धनु मलमास प्रारंभ होने से एक माह मांगलिक कार्य बंद रहेंगे।