बारां की टीम फाइनल में पहुंची
राज्य स्तरीय सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता
बारा ं राजस्थान स्टेट सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप अलवर में 15 से 19 अप्रेल तक खेली जा रही है। जिला फुटबॉल संघ के प्रवक्ता सुनील शर्मा, फुटबॉल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल माथोडिया ने बताया कि जिला फुटबॉल संघ बारां की टीम बारां में आयोजित राज्य स्तर फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में राजस्थान पुलिस से हार गई थी आज बारा टीम ने अलवर में राजस्थान पुलिस को हराकर हिसाब बराबर किया। बारां जिला फुटबॉल संघ टीम का फाइनल में अलवर व सिरोही की विजेता टीम से मुकाबला होगा।टीम के बेहतरीन प्रदर्शन पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष भीमराज राज चौधरी, राष्ट्रीय खिलाड़ी नरेंद्र चतुर्वेदी, सतीश सिंह, महावीर माथोडिया, अनवर अली, अमित मदान आदि ने हर्ष जताया है।
© 2023 All Rights Reserved. Powered by Summi