बारां. किसान महापंचायत के पदाधिकारियों ने मांगरोल रोड पर चारागाह भूमि को आवंटन नहीं करने की मांग को लेकर प्रदेश संयोजक सत्यनारायण सिंह के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में महामंत्री पृथ्वीराज मीणा ने बताया कि बारां नगर परिषद की सीमा में मांगरोल स्टेट हाइवे से लगायत खसरा नंबर 73 की पूर्व में 2.14 हैक्टेयर भूमि थी, जिसमें से 0.80 हैक्टेयर भूमि मदरसा अंजुमन इस्लामिया संस्था व अन्य के नाम आबंटन कर दी थी। अब शेष भूमि 0.54 हैक्टैयर को भी आबंटन करने की मांग की जा रही है, जो अनुचुति है। मांगरोल रोड के पूर्व दिशा में बारां शहर व गोपालपुरा गांवों के किसानों की कृषि भूमि का सारा बरसाती पानी इसी खसरा नंबर 73 में होकर निकलता है। पशुओं को चराने की यही चारागाह भूमि शेष है। रोड के किनारे प्लांटेशन की यही खाली जगह है। उक्त जगह पर 50 सालों से हनुमान मंदिर स्थापित है। पदाधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भी जिला कलक्टर को कई बार जमीन आवंटन नहीं करने की मांग की जा चुकी हैं। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश संयोजक सत्यनारायण सिंह, बारां नगर महामंत्री पृथ्वीराज मीणा, तहसील महामंत्री नरेंद्र सुमन, देवराज सुमन, कुंजबिहारी सुमन, महावीर गौड, नगर उपाध्यक्ष कान्तिचन्द शर्मा आदि मौजूद रहे।