बारां. बीस सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं समन्वय के लिए द्वितीय स्तर समिति की समीक्षा बैठक मिनी सचिवालय सभागार में मंगलवार को जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में वर्ष 2022-23 के तहत मार्च 2023 तक की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत वांछित लक्ष्यों को तय समयावधि में पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान करते हुए जिले की रैंकिंग में सुधार के लिए अपेक्षित प्रयास करने को कहा। जिला कलक्टर ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम में गरीबी, रोजगार, शिक्षा, आवास, स्वास्थ्य, कृषि, वनीकरण और पर्यावरण संरक्षण, पेयजल, ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा और समाज के कमजोर वर्ग के कल्याण आदि जैसे विभिन्न सामाजिक, आर्थिक पहलुओं को शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य पिछड़े एवं निर्धन व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार, गरीबी उन्मूलन, सुशिक्षित एवं जिम्मेदार नागरिक बनाना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का जिले में प्रभावी तौर से क्रियान्वयन कर उनका समुचित लाभ पात्र वर्ग को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य आयोजना अधिकारी मनीष शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।