छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानो के खाते में बीमा की राशि डाली गई है, इससे कुछ किसानो के खातो में बीमा के मुआवजे की राशि आ गई है परन्तु जिन लघु, सीमान्त किसानो के पास भूमि का रकबा कम है ऐसे किसानो की बैंक द्वारा केसीसी भी नही बनाई जाती है, जिसके कारण उनको अतिवृष्टि से रबी और खरीफ की फसलो में हुए नुकसान की मुआवजा की राशि आजतक प्राप्त नही हुई है, जबकि छबडा विधानसभा क्षेत्र के किसानो की रबी की फसल की गिरदावरी पूर्ण कर राजस्व विभाग द्वारा पीडित किसानो की मुआवजे की सूची राज्य सरकार के पास भेज रखी है, जिसका मुआवजा राज्य सरकार द्वारा किसानो के खातो में आजतक नही डाला गया है तथा खरीफ की फसल जो कि अतिवृष्टि और बाढ की चपेट में आने से नष्ट हो गई थी उसके मुआवजे की राशि के लिये भी राज्य सरकार द्वारा अभी तक गिरदावरी तैयार कराकर किसानो को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया चालू नही की गई है, जिसके कारण लघु, सीमांत किसानो को काफी परेशानीयों का सामना करना पड रहा है तथा कुछ किसानो के खातो में बीमा राशि आने के कारण वह अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। सिंघवी ने राज्य सरकार से मांग है कि किसानो के खाते में रबी की फसल का मुआवजा डलवाया जाये तथा खरीफ की फसल में हुए नुकसान के लिये राजस्व विभाग द्वारा गिरदावरी की प्रक्रिया अतिशीघ्र प्रारंभ कराकर किसानो के खातो में खरीफ की फसल का मुआवजा दिलवाने की उचित व्यवस्था की जाये, जिससे लघु, सीमान्त कृषको को भी राहत मिल सके और कोई भी किसान मुआवजे की राशि से वंचित ना रहे।