आवासीय योजना के मुख्य रास्ते पर अतिक्रमण
बारां. शहर में अतिक्रमी इतने बखौफ हैं कि उन्हें प्रशासन तक का कोई भय नहीं है। हिदायत के बाद भी वे काबिज बने रहते हैं। इससे प्रतीत होता है कि प्रशासन भी अतिक्रिमयों के खिलाफ कार्यवाही करने में असहाय हो जाता है। ऐसा ही एक मामला गजनपुरा के पास स्थित आवासीय योजना के मुख्य रास्ते का है।
जहां रास्ते के मुहाने पर अतिक्रमण कर चारदीवारी बना डाली है। जिसके अंदर अब मिट्ी भरी जा रही है। इसकी शिकायत प्रशासन और आवासन मंडल के अधिकारियों को गई। बावजूद इसके अतिक्रमी दिनोंदिन निर्माण कार्य को गति देने में लगा हुआ है। बम्बूलिया गांव में केंद्रीय विद्यालय के समीप कोटा रोड सिटी फोरलेन से आवासीय योजना में जाने के लिए लगभग 60 फीट का रास्ता है। जिसके मुहाने पर अतिक्रमी ने पहले तो पत्थर डालने प्रारंभ किए। फिर झाड़-झंकाड़ पटकर बाड़ेनुमा कर दिया। पिछले महिनों उसने रातोंरात नींव खुदवाकर निर्माण करवाकर चारदीवारी बना दी। अब उसमें मिट्टी भरे जाने का कार्य जारी है। इससे रास्ता मुहाने पर सिकुड़कर महज 15 फीट ही रह गया है। इससे आवास धारकों में आक्रोश है। इसकी शिकायत आवासन विकास समिति ने मय दस्तावेजों के स्थानीय प्रशासन व आवासन मंडल अधिकारियों की, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। पदाधिकारियों ने इस मामले में मुख्यमंत्री को शिकायत प्रेषित की है। साथ ही चेतावनी दी गई कि शीघ्र ही अतिक्रमण नहीं हटाया और आवासीय योजना के लिए आमरास्ता नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
अकाउंटिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन बांरा रुडसेट संस्थान में 30 दिवसीय कम्प्यूटराइज्ड अकाउंटिंग का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि मूल्यांकन अधिकारी राष्ट्रीय अकादमी बैंगलुरु सुरेश कुमार गुप्ता थे। वरिष्ठ प्रशिक्षक संदीप सोनी ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के युवक व युवतियों के लिए निशुल्क आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण में बारां एवं कोटा जिले के 31 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र दिए गए। संस्थान के वरिष्ठ कार्यालय सहायक मनमोहन पंकज ने आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षक मनमोहन पंकज एवं अनिल कुमार जैन सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
21 मई से 12 जून तक लगेंगे प्रशिक्षण शिविर
बारां राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद की ओर से 21 मई से 12 जून तक माउंट आबू एवं जयपुर में खेलों के केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में भाग लेने के लिए खिलाडियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला खेल अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि इस शिविरों में विद्यालय/कॉलेज में अध्ययनरत खिलाडी भाग ले सकते हैं। इन शिविरों में भाग लेने वाले खिलाडी जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र बारां से आवेदन पत्र प्राप्त कर 24 अप्रैल तक जमा करा सकते है। यह शिविर दो वर्ग अंडर-14 एवं अंडर-17 में होगा। इन शिविरों के तहत माउंड आबू में कबडी, क्रिकेट, वालीबॉल, हेंडबॉल, एथेलेटिक्स, तीरदांजी एवं बास्केटबॉल एवं जयपुर में खो-खो, जिम्नास्टिक, जूडां, हॉकी, कुश्ती, टेबिल टेनिस, बेडमिंटन, तैराकी, वेट लिफ्टिंग, फुटबाल, साईकलिंग के शिविर आयोजित लगाए जाएंगे।