*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया प्रदर्शन
छबड़ा:- सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। नगर मंत्री मयंक जांगिड़ ने बताया कि 15 जुलाई 2023 की रात में JNVU जोधपुर के पुराना परिसर के हॉकी ग्राउन्ड में नाबालिग बहन के साथ गैंगरेप की घटना का ABVP सख्त विरोध करती हैं तथा आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग करती हैं। तथा डिसीपी अमृता दुहन द्वारा बिना तथ्य ABVP से आरोपियों का संबंध बताने का कार्य किया। अभाविप यह मांग करती है कि अमृता दुहन जी अपने बयान का खंडन करे।
राजस्थान में कांग्रेस नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा परिसरों की सुरक्षा को पूरी तरह अनदेखा किया जा रहा है जबकि इस संदर्भ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा बार-बार मांग की जा रही थी। राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है, प्रदेश सरकार की अक्षमता के कारण राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। राजस्थान में कानून की जर्जर स्थिति की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कड़ी भर्त्सना करती है।
साथ ही प्रांत खेल संयोजक दीपक मीणा ने बताया कि राजस्थान में यह चुनावी वर्ष है, इस कारण गहलोत सरकार पुलिस सहित विभिन्न राज्य मशीनरी का उपयोग अपनी अक्षमता को छिपाने के लिए कर रही है। जोधपुर गैंगरेप घटना में राज्य सरकार द्वारा घटना को रोकने में सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए कुछ मीडिया समूहों का सहारा लेकर घटना के आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद डिसीपी अमृता दुहन द्वारा बिना तथ्य ABVP से आरोपियों का संबंध बताने का कार्य किया। जिसकी विद्यार्थी परिषद कड़े शब्दो में निंदा करती है क्योंकि आरोपी ना तो दायित्व धारी हैं, ना ही उनमें से कोई भी आरोपी ABVP का सदस्य हैं। ऐसे छात्रों की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ही जानकारी मीडिया के समक्ष रखनी चाहिए। विद्यार्थी परिषद की मांग है कि अमृता दुहन जी अपने बयान खंडन करे।। इस मौके पर रणजीत गुर्जर, अभिषेक शर्मा, हिमांशु धाकड़, अक्षयराज सिंह, अंकित गुर्जर, ललित नागर, रौनक भार्गव, आयुष गालव एवम् 45 कार्यकर्ता मौजूद रहे।