स्वीप कार्यक्रम,
मत वृक्ष लगाकर एवं वोट शिव की स्थापना से दिया जागरूकता का संदेश,
छात्राओं ने भी आकर्षक मेहंदी लगाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
बारां, 17 जुलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र गुप्ता के निर्देशानुसार स्वीप अंतर्गत गत चुनावों में औसत से कम मतदान वाले मतदान केंद्रों पर जिले भर में विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाली अमावस के शुभ अवसर पर कन्या महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर वृक्ष को मत- वृक्ष नाम दिया गया, वही ईएलसी सदस्यों द्वारा वोट- शिव की स्थापना कर विधिवत पूजन अर्चना की गई ।
इस अवसर पर सहायक स्वीप प्रभारी अमित भार्गव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि अगर युवा शक्ति संकल्प करे की लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत वोटिंग होगी ,तो यह संभव हो सकता है ,ईएलसी सदस्य छोड़ कर अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान के संदेश को घर-घर पहुंचाएं, क्योंकि लोकतंत्र रुपी वृक्ष की देखभाल के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने दायित्वांे का निर्वहन करना चाहिए ।
इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने हाथों पर आकर्षक मेहंदी से उम्र अट्ठारह खुशी अपार ,नाम जुड़ेगा पहली बार मेरा वोट मेरा अधिकार जैसे जागरूकता के संदेश द्वारा मतदाताओं को प्रेरित किया। प्राचार्य संजय कुमार मेहता ने कहां की यह वृक्ष हमें मतदान की याद दिलाएंगे तथा जागरूकता का जनसंदेश प्रसारित करेंगे हमें इसी प्रकार अधिक से अधिक लोगों को जागृत कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। कार्यक्रम में ईएलसी प्रभारी डॉ सरिता शर्मा , ईएलसी की सहायक प्रभारी डॉ मधु शर्मा, डॉ कविता शर्मा ,स्वीप सदस्य महिपाल सिंह,सहायक आचार्य डॉ भावना शर्मा ,डॉ अपर्णा शर्मा ,डॉ शिखा शर्मा, प्रियांशी जेलिया, अजय मीणा, अनिल द्विवेदी बी एल ओ, महाविद्यालय के ईएलसी सदस्य एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे ।
—-00—-
सामाजिक सुरक्षा पेंशनर 30 जुलाई तक वार्षिक भौतिक सत्यापन कराएं
बारां, 17 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभ ले रहे पेंशनधारियों को 30 जुलाई 2023 तक वार्शिक भौतिक सत्यापन करवानें को कहा गया है। जिले केे 22 हजार से अधिक पेंशनरों को भौतिक सत्यापन के अभाव में पंेशन राशि का भुगतान नही हो पा रहा है।
विभाग के सहायक निदेशक अमल चौधरी ने बताया कि लाभार्थी भौतिक सत्यापन के लिए मोबाईल फोन से राज एसएसपी फेस रिकॉग्निशन मोबाईल ऐप एवं आधार एक्सेस आरडी एप डाउनलोड कर सत्यापन कर सकते है इसमें पेंशन के पीपीओ नम्बर होना जरूरी है। किसी ई-मित्र केंन्द्र से भी भौतिक सत्यापन कराया जा सकता है। उपखण्ड अधिकारी या विकास अधिकारी कार्यालय के माध्यम से भी सत्यापन कराया जा सकेगा। जिन प्रकरणों में रिकार्ड अशुद्धि के कारण सत्यापन नही हो रहा है उनका रिकार्ड जनआधार के माध्यम से शुद्ध कराना होगा।
–00–
बैठक में बालवाहिनियों के सुरक्षित संचालन पर चर्चा
बारां, 17 जुलाई। बालवाहिनी संयोजक समिति की बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में हुई जिसमें विभिन्न परिवहन साधनों से स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में एएसपी जैन ने कहा कि जिले में छात्र-छात्राओं के परिवहन में उपयोग ली जा रही बालवाहिनियों के सुरक्षित संचालन के लिए विशेष सावधानी रखी जानी चाहिए। जिससे किसी प्रकार के दुर्घटना या अप्रिय स्थिति का सामना नही करना पडे़ और विद्यार्थी सुगमता के साथ इन वाहनों से सुरक्षित आवागमन कर सके। उन्होंने कहा कि बालवाहिनियों पर वाहन स्वामी एवं चालक के नाम, मोबाईल नम्बर, चाइड हेल्प लाइन नम्बर अंकित हो। साथ ही वाहनों में अग्निशमन यंत्र, प्राथमिक चिकित्सा आदि के साथ वाहन फिटनेस, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी वाहन के साथ उपलब्ध रहें। बालवाहिनियों की जीपीएस के माध्यम से शिक्षण संस्थाओं द्वारा मोनिटरिंग की जाए। ऑटो की अपेक्षा बस, वैन, कैब आदि सुरक्षित वाहनों को प्राथमिकता देने के साथ इन वाहनों पर ऑन स्कूल ड्यूटी भी लिखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों में बाइक चलाकर आने वाले 18 वर्ष से कम आयु के छात्रों से समझाईश करने के साथ उनके बाइक से स्कूल आने पर रोक लगाई जाए।
जैन ने कहा कि बालवाहिनियों को लेकर परिवहन नियमों की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसके लिए स्कूल प्रशासन, वाहन मालिक व चालक निर्धारित मानदण्डों का अनुसरण करते हुए नियमों का पालन सुनिश्चित करंे। परिवहन विभाग सतत निगरानी रखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा में कोताही बरतने वाली बालवाहिनियों के संचालकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करे। बैठक में परिवहन अधिकारी महावीर प्रसाद पंचौली, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पीयूष कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र्र कुमार मीणा, यातायात शाखा के प्रताप सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
–00–
आवासीय व व्यावसायिक भूखण्डांे की नीलामी 2 अगस्त को
बारां, 17 जुलाई। नगर परिषद की ओर से अम्बेडकर सर्किल स्थित अम्बेडकर विहार योजना में आवासीय व्यावसायिक भूखण्डों की नीलामी 2 अगस्त को की जाएगी। नगर परिषद सभापति ज्योति पारस व आयुक्त बृजेश कुमार राय ने नागरिकों को इस योजना के संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाह में नहीं आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस योजना से संबधित सम्पूर्ण भूमि नगर परिषद के स्वामित्व की है तथा इस पर किसी भी न्यायालय का स्थगन आदेश प्रभावी नहीं है। अफवाहों व दुष्प्रचार पर ध्यान नहीं देते हुए प्राइम लोकेेशन की इस योजना में अधिक से अधिक सहभागिता करते हुए आम नागरिक इसका लाभ उठाएं।
–00–
जिले के 1677 पशुपालकों को कुट्टी मशीन पर मिलेगा अनुदान
बारां, 17 जुलाई। जिले में पशुपालक किसानों को चारा काटने की कुट्टी मशीन खरीद पर अनुदान मिलेगा। जिले में पशुपालक किसानों को अनुदान पर चारा काटने की मशीन एवं किसानों को उठी हुई क्यारियां बनाने के लिए रिज बेड प्लांटर मशीन उपलब्ध कराई जाएगी।
संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) अतीश कुमार शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले में 1677 पशुपालक किसानों को चॉफकटर तथा 184 रिज बेड मेकर/रिज बेड प्लाण्टर कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध कराए जाएंगे। हस्त चलित कुट्टी मशीन पर सामान्य कृषकों को कीमत का 40 प्रतिशत या राशि 4 हजार रूपए तथा लघु सीमान्त अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति व महिला कृषकांे को 50 प्रतिशत या राशि 5 हजार रूपए अनुदान देय होगा। इसी प्रकार पावर चलित कुट्टी मशीन पर सामान्य कृषकों को लागत का 40 प्रतिशत या राशि 8 हजार रूपए तथा लघु सीमान्त, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं महिला कृषकों को कीमत का 50 प्रतिशत या राशि 10 हजार रूपए अनुदान देय होगा। इस वर्ष बैड़ मेकर/अथवा बैड प्लान्टर पर भी सामान्य कृषकों को (हल्के वजन) लाइट वेट पर 50 प्रतिशत या 17 हजार 500 रूपए तथा लघु सीमान्त, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं महिला कृषकों को 26 हजार 250 रूपए अनुदान देय होगा। इस तरह रिज बैड़ प्लान्टर हेवी बेड़ (भारी वजन) पर सामान्य कृषकांे को 50 प्रतिशत या राशि 22 हजार 500 रूपए तथा लघु सीमान्त, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं महिला कृषकांे को 75 प्रतिशत अधिकतम 33 हजार 750 रूपए अनुदान देय होगा। कृषकों को राज किसान के माध्यम से जन आधार एवं जमीन की नकल एवं बैक खाता नम्बर के साथ आवेदन ऑन-लाईन करना होगा।
–00–
कृषक कौशल एवं क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण के लिए आवेदन मांगे
बारां, 17 जुलाई। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2023-24 में राजस्थान युवा कृषक कौशल एवं क्षमता संवर्द्धन मिशन के अन्तर्गत जिले के युवा कृषक कौशल एवं क्षमता संवर्द्धन कर स्वरोजगार के लिए कृषक राज किसान सुविधा ऐप अथवा राज किसान साथी पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकेंगे।
संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) अतीश कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा युवा कृषकों सेे कृषि यंत्र, उपकरणों, सौर ऊर्जा संयंत्रों, नर्सरी प्रबन्धन, पोली हॉउस के रख-रखाव एवं प्रबन्धन व किसान ड्रोन ऑपरेटर प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक प्रार्थी जिनका पंजीयन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होगा उनका जिला स्तर पर चयन कर युवा कृषकों का प्रशिक्षण के लिए कृषि आयुक्तालय भेजा जाएगा। इसके लिए इच्छुक कृषक ई-मित्र/राज किसान सुविधा ऐप के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं।