जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रविवार को जयपुर के बीलवा में पार्टी के ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान की शुरुआत की। प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर बरसे। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस मां, बेटा और बेटी की पार्टी है। गहलोत कांट्रैक्ट और सचिन सब-कांट्रैक्ट पर हैं।
25 मिनट के भाषण में उनका फोकस गहलोत सरकार, परिवारवाद और मोदी सरकार की योजनाओं पर रहा। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार घरों को लूटने वाली सरकार है। दिल्ली को पैसा भेजना और भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड बनाना इस सरकार का चाल-चरित्र है। इस सरकार को एक मिनट भी रहने का कोई हक नहीं है। नवंबर में इस सरकार को हटाकर भाजपा की भ्रष्टाचार और भयमुक्त सरकार बनाना है। नड्डा ने कहा कि गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हम यह अभियान चला रहे हैं। अभियान की जरिए हम 2 करोड़ लोगों तक पहुंचेंगे। नड्डा ने मोतीडूंगरी गणेशजी, गोविंददेवजी और गलता धाम को प्रणाम किया और भाषण की शुरुआत की। भाषण से पहले नड्डा ने रिमोट दबाकर अभियान की शुरुआत की और सरकार के खिलाफ फेल कार्ड का पोस्टर जारी किया। उन्होंने वीरांगना मंजू जाट और मधुबाला का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। भाषण में उन्होंने वीरांगनाओं का मुद्दा उठाने के लिए राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को बधाई भी दी।
जयपुर: दो वीरांगनाओं का सम्मान, नड्डा बोले…
मां-बेटा-बेटी की कांग्रेस, गहलोत कॉन्ट्रैक्ट, सचिन सब-कॉन्ट्रैक्ट पर
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान की शुरुआत
नड्डा ने यूपीए पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि यूपीए का अर्थ है उत्पीड़न, पक्षपात और अत्याचार। उन्होंने गहलोत सरकार को भी उत्पीड़न, पक्षपात और अत्याचार की सरकार बताते हुए कहा कि महिला उत्पीड़न मामले में थानागाजी के गैंगरेप को भुलाया नहीं जा सकता। अलवर में एक सिख बच्ची के साथ गैंगरेप किया गया। बाद में उसका मर्डर कर दिया गया। गहलोत सरकार के एक मंत्री ऐसी घटनाओं के बारे में ऐसे-ऐसे वाक्य बोलते हैं कि उस वाक्य को भी दोहराने में शर्म आती है। करौली में दो दिन पहले जो घटना घटी है, वह मानवता को झकझोर देने वाली है। राजस्थान में रोज 18-19 रेप और 5 से 7 हत्याएं हो रही हैं |
यूपीए…
राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त नेता 18 लाख रुपए की घूस लेते पकड़ा गया है। जो राजस्थान संस्कृति व सम्मान के लिए जाना जाता था, वहां आज महिला उत्पीड़न चरम पर है। ऐसी सरकार को मुंह तोड़ जवाब देना जनता का काम है। प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा कि गहलोत सरकार से राजस्थान की जनता का विश्वास उठ गया है। इस मुगलिया सरकार को उखाड़ फेंकना है। मंच पर राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, चुनाव सह प्रभारी नितिन पटेल सहित कई नेता मौजूद रहे।