छबड़ा. तीन दिन पूर्व सेमली गांव के सरकारी गोदाम से चोरी हुए गेहूं को पाली थाना पुलिस ने सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार इनके कब्जे से जब्त कर लिया। चोरों ने कड़ैयानोहर के राशन डीलर के गोदाम से भी गेहूं चुराना स्वीकार किया है। पुलिस ने 22 बोरी गेहूं जब्त किया है। पाली थाना अधिकारी प्रह्लाद ने बताया कि राशन डीलर हंसराज मीणा ने 14 जुलाई को उसके सेमली गोदाम से गेहूं की बोरियां चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चांदपुरा निवासी राम नरेश उर्फ बबलू मीणा से 13 बोरी गेहूं एवं गोपालपाड़ा निवासी राजेश उर्फ राजू मीणा से 9 बोरी गेहूं बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में तुर्कीपाड़ा निवासी थानाराम मीणा फरार चल रहा है।