छबड़ा में भगवान देवनारायण जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा में उमडा जन सैलाब।
शोभायात्रा प्रभारी शोभायात्रा प्रभारी निरंजन गुर्जर ने बताया कि भगवान श्री देवनारायण जयंती पर श्री गुर्जर विकास समिति के तहसील अध्यक्ष राजमल गुर्जर के नेतृत्व में आज समाज की भव्य और विशाल शोभायात्रा बैंड बाजो, आतिशबाजी ह घुड़सवारों के साथ निकाल गई है जिसमें हजारों की संख्या में मातृशक्ति द्वारा कलश यात्रा में भाग लिया गया,
शोभायात्रा का रास्ते में विभिन्न संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया शोभायात्रा की गुर्जर गाड़री धर्मशाला से शुरुआत हुई जिसमें समाज के महिला, पुरुषों व युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जो की भगवान देवनारायण के गगनभेदी जयकारों के साथ चल रहे थे। शोभायात्रा मुख्य मार्ग से गुजरती हुई नदी दरवाजे स्थित श्री देवनारायण मंदिर पर संपन्न हुई जहां पर समाज द्वारा भगवान देवनारायण की सामूहिक महा आरती, पूजा अर्चना व भंडारा कर प्रसादी गृहण की गई।तहसील अध्यक्ष राजमल गुर्जर के अनुसार इस अवसर पर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया ।