छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी बुधवार को अपने दौरे के तहत तहसील छबड़ा के ग्राम माण्डुखेडी व ग्राम लपकना में आमजन के अभाव अभियोग सुने। नानूखेडी में गोरधन मीणा की माता के निधन पर, ग्राम नूरपुरा नयागांव में पूर्व उपसरपंच रामस्वरूप की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त कर शोक संतृप्त परिवारो को ढ़ाढस बंधाया। इस दौरान विधायक सिंघवी के साथ छबड़ा प्रधान हरिऔम नागर, छीपाबड़ोद प्रधान नरेश मीणा, पूर्व सरपंच रूघनाथ मीणा बरबटखेडी, पूर्व सरपंच शिवचरण मीणा, हरिप्रसाद मीणा, गजानन्द मीणा, श्रीप्रसाद गोपालपाड़ा, रितेश शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।